scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की चपेट में Indonesia, इलाज और Oxygen की कमी से दम तोड़ रहे लोग

Corona की चपेट में Indonesia, इलाज और Oxygen की कमी से दम तोड़ रहे लोग

कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भारत पर मंडरा रहा है. डॉक्टर, विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं. लेकिन लोग हैं कि मान नहीं रहे. अपने लापरवाह रवैय्ये से सबको खतरे में डालने वाले ऐसे ही लोगों को जगाने के लिए दस्तक देना आज बहुत जरूरी हो गया है. इसके लिए हम आपको इंडोनेशिया ले चलते हैं. जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा आबादी वाला देश है. लेकिन इंडोनेशिया की सबसे बड़ी पहचान उसके ज्वालामुखी हैं, जो वक्त-वक्त पर फूटते रहते हैं. लेकिन इस बार इंडोनेशिया कोरोना के ज्वालामुखी की चपेट में है. इस वजह से वहां पर ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है. अस्पताल में बेड न मिलने से लोग इलाज के लिए भटक रहे हैं. इलाज और ऑक्सीजन न मिलने से लोग घर में ही दम तोड़ रहे हैं. इंडोनेशिया अब दुनियाभर से मदद मांग रहा है. खास बात ये है कि मई में इंडोनेशिया ने दूसरी लहर से जूझते भारत को 3400 ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर दिए थे. लेकिन दो महीने के अंदर ही वो अब सबसे मदद मांग रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.

The third wave of coronavirus has hit Indonesia. The Southeast Asia country is gasping for oxygen as it endures a devastating wave of coronavirus cases and the government is seeking emergency supplies from other countries. Just two months ago, when India was gasping for oxygen, Indonesia came with aid and supplied thousands of oxygen tanks. Watch this report.

Advertisement
Advertisement