कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई. तीसरी लहर में वैज्ञानिक बच्चों के संक्रमित होने की आशंका जता रहे हैं, ऐसे में बच्चों के टीकाकरण पर भी विचार होना चाहिए. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका इसलिए भी ज्यादा डरा रही है क्योंकि दूसरी लहर में ही कोरोना के केस लगातार कम होने की नाम नहीं ले रहे हैं. इस वीडियो में देखें कोरोना की तीसरी लहर के बारे में क्या है IIT प्रोफेसर की राय.
As India battles the second wave of the Covid-19, some experts have already raised the possibility of a third wave of the pandemic. In this video, watch what IIT professor said about the third wave of covid.