दुनिया भर की रिसर्च कहती है कि ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट से ज़्यादा तेजी से फैलता है और अभी तक ये देखने में आया है कि ओमिक्रॉन की वजह से बहुत हल्की बीमारी हो रही है. रिसर्च में ये जानकारी भी मिली है कि फेफड़ों में ओमिक्रॉन के निशान तो मिल रहे हैं लेकिन कोई बड़ा नुकसान जैसे सीवियर निमोनिया या ऑक्सीजन की कमी नहीं हो रही है. हालांकि ये शुरुआती जानकारी है क्योंकि डेल्टा के दौरान शुरुआत में इतने गंभीर मामले सामने नहीं आए थे लेकिन जैसे-जैसे केस बढ़ने लगे तब इस वेरिएंट के घातक होने की पुष्टि हुई थी. आज हमने एक्सपर्ट्स से समझने की कोशिश की है कि ओमिक्रॉन के इतने तेज फैलने की वजह क्या है और ये हमारे फेफड़ों पर किस तरह असर डाल रहा है. देखें वीडियो.
Amid a daily increase in the active number of Coronavirus cases across the country, people are more concerned about the rising infections caused by the Omicron variant. The Covid-19 virus, which has the capability of damaging multiple organs, was found to have replicated in several parts of the body including the brain for up to seven months.