scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: Omicron से लड़ने के लिए कितनी कारगर Booster Dose? देखें रिपोर्ट

Corona: Omicron से लड़ने के लिए कितनी कारगर Booster Dose? देखें रिपोर्ट

भारत में कोरोना (CORONA) वैक्सीन के तीसरी डोज का सबको इंतजार था. भारत में आज से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन शुरू चुका है. इसका ऐलान खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस पर किया था. इसके साथ ही हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को COVID​​​​-19 की प्रीकॉशन डोज की शुरआत भी की जाएगी. अगर हम बूस्टर डोज की बात करें, तो बिट्रेन ऐसा देश है जहां Booster Dose की वजह से ओमिक्रॉन (Omicron) ने कम नुकसान पहुंचाया है. बिट्रेन के प्रधानमंत्री ने खुद इस बात की पुष्टि की है, Booster Dose की वजह से ही आज बिट्रेन में ओमिक्रॉन का संक्रमण कम घातक साबित हुआ है. Omicron से लड़ने के लिए कितनी कारगर Booster Dose? देखें ये वीडियो.

The third dose of the Covid-19 vaccine can boost a person’s resistance to the Omicron variant of coronavirus by as much as 88 per cent, new studies conducted in the UK have found. In this video, find out how effective the booster dose is?

Advertisement
Advertisement