scorecardresearch
 
Advertisement

बूस्टर डोज को बताया था स्कैंडल, अब बोल रहे जरूरी! देखें Omicron पर किस कदर कन्फ्यूज WHO

बूस्टर डोज को बताया था स्कैंडल, अब बोल रहे जरूरी! देखें Omicron पर किस कदर कन्फ्यूज WHO

भारत के लोग ओमिक्रॉन के साथ कुछ ज़्यादा ही फ्रेंडली हो रहे हैं. ओमिक्रॉन को लेकर भारत में कई तरह के कंफ्यूज़न हैं. इसलिए शायद लोग ओमिक्रॉन के असर का सही अंदाजा नहीं लगा पा रहे. वैसे कंफ्यूज़न में तो WHO भी है, जिसने 27 नवंबर को ओमिक्रॉन को वेरियेंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में डाला था. लेकिन तीन हफ्ते बाद भी इस नये वेरियेंट को लेकर WHO के बयानों में Confusion की मात्रा बहुत ज्यादा पाई गई है. फिर चाहे वो ओमिक्रॉन पर वैक्सीन का असर हो, बूस्टर डोज़ की जरूरत हो या ओमिक्रॉन के फैलाव पर WHO की चेतावनियां. देखिए ये रिपोर्ट.

Omicron has become the variant of confusion for the World Health Organisation. A few days back WHO has listed the Omicron as a variant of concern and then after 3 weeks WHO seemed to be confused in its statements. Watch this report.

Advertisement
Advertisement