अब कोरोना की टेस्टिंग के लिए सेल्फ टेस्ट किट भी बाजार में उपलब्ध हो गई है. ICMR ने होम टेस्ट किट की एक पूरी लिस्ट शेयर की है. ये लिस्ट इंटरनेट पर मौजूद है. ये टेस्टिंग किट आप किसी भी मेडिकल स्टोर से मामूली से दामों पर खरीद सकते हैं. Corona के Test के लिए Hospital या Lab जाने से अच्छा है कि Covid Test घर पर ही कर लें, जो कि आपके लिए Instant Result देने वाला भी होता है. आज हम आपको Covid 19 के Test को घर पर कैसे कर सकते हैं इसके बारे में Detail में बताएंगे. इस वीडियो में देखिए घर पर कैसे करें कोरोना टेस्ट.