scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron लाएगा भारत में Third Wave of Corona! देखें IMA ने क्या दी वॉर्निंग

Omicron लाएगा भारत में Third Wave of Corona! देखें IMA ने क्या दी वॉर्निंग

भारत में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरियेंट आ चुका है. जिसके बाद अब हर किसी के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल आ रहा है. क्या भारत में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी ? IIT कानपुर की स्टडी के बाद इंडियन मेडिकल Association ने ओमिक्रॉन से आने वाले तीसरी लहर को लेकर अलर्ट किया है. दुनिया के 40 देशों में ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है. भारत में भी ओमिक्रॉन के 23 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. जिसके बाद अब देश में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को नजरअंदाज करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. IIT कानपुर के बाद अब इंडियन मेडिकल एसोसियेशन यानी IMA ने भी तीसरी लहर के लिए वॉर्निंग जारी कर दी है. IMA ने दावा किया है कि मौजूदा साइंटिफिक सबूतों और इसकी उत्पत्ति वाले देशों से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि ओमिक्रॉन वेरियेंट, डेल्टा से दस गुना तक ज्यादा तेजी से फैलता है.

The Omicron variant of Corona is spreading in India. After which now only one question is coming in everyone's mind. Will there be a third wave of corona in India because of Omicron? After the study of IIT Kanpur, the Indian Medical Association has alerted about the third wave. Watch Video

Advertisement
Advertisement