scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: बनेगा टास्क फोर्स, 40 हजार वेंटिलेटर का इंतजाम! सुनें स्वास्थ्य मंत्रालय के ऐलान

कोरोना: बनेगा टास्क फोर्स, 40 हजार वेंटिलेटर का इंतजाम! सुनें स्वास्थ्य मंत्रालय के ऐलान

कोरोना से जारी लड़ाई के बीच केंद्र सरकार लगातार अपनी कोशिशों की जानकारी दे रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसमें सरकार की ओर से उठाए गए प्रमुख कदमों की जानकारी दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि आने वाले वक्त में कोरोना से लड़ने के लिए एक टास्क फोर्स की स्थापना की गई है. अग्रवाल ने बताया कि एक पीएसयू को 10 हजार वेंटिलेटर देने के लिए कहा गया है. साथ ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को एक से दो महीने में 30 हजार वेंटिलेटर खरीदने के लिए भी कहा गया है. अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम तक 724 कोरोना के कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. वहीं इस बीमारी से मरने वालों की सख्या 17 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो 75 नए केस सामने आए हैं.

Advertisement
Advertisement