कोरोना संक्रमण से दुनिया जूझ रही है. लगातार बढ़ रहे मौतों के आंकड़ों ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है. राहत की खबर है कि कोरोना वैक्सीन इजाद की जा रही है. ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों का टीकाकरण शुरू हो गया है तो वहीं भारत भी अब वैक्सीन बनाने की कगार पर खड़ा है. देशभर की दवा कंपनियां उत्पादन बढ़ाने में लगी हैं कि जैसे ही वैक्सीन आए, बड़ी संख्या में वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो और लोगों का टीकाकरण शुरू हो. सरकार ने इसके लिए पूरा वैक्सीनेशन प्लान तैयार कर लिया है. दुनियाभर की नजर भारत के सीरम इंस्टीट्यूट पर नजर है, जहां से दुनिया का 7 फीसदी कोरोना वैक्सीन उत्पादित किया जाएगा. देखें तेज का ये बेहद खास वीडियो.