scorecardresearch
 
Advertisement

Latest Corona Updates: देश में आए Covid के 58 हजार से ज्यादा नए केस, 55.4 फीसदी का उछाल

Latest Corona Updates: देश में आए Covid के 58 हजार से ज्यादा नए केस, 55.4 फीसदी का उछाल

कोविड के नए आंकड़े आ गए हैं. पूरे देश में कोविड के 58 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले दिन की तुलना में कोविड के नए केस में 55.4 फीसदी का इजाफा हुआ है. इनमें सिर्फ पांच राज्यों से 67.8 फीसदी केस हैं. देश के नए कोविड मामलों में अकेले महाराष्ट्र से 31.78 प्रतिशत मरीज हैं. इतना ही नहीं कल कोविड से 534 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि देशभर में कोरोना अब खतरनाक रफ्तार पकड़ने लगा है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारें प्रतिबंधों को दोबोरा सख्त करती जा रहीं हैं लेकिन लोगों की ओर से लगातार लापरवाही का रवैया अपनाया जा रहा है. देखिए ये वीडियो.

India has reported 58,097 fresh Covid cases and 534 daily deaths in the last 24 hours. The country also reported 15,389 fresh recoveries were also reported. The daily positivity rate stands at 4.18 percent. Watch this video.

Advertisement
Advertisement