scorecardresearch
 
Advertisement

Corona in India: देश में बरकरार है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 2 लाख 71 हजार नए केस

Corona in India: देश में बरकरार है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 2 लाख 71 हजार नए केस

देश में कोरोना मामलों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. कल के मुकाबले आज कोरोना के मामले करीब ढाई हजार बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 71 हजार 202 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 314 मरीजों ने दम तोड़ दिया. उधर दिल्ली और मुंबई में भी कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है. दिल्ली में 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा और मुंबई में 10 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 16.28 प्रतिशत हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 314 लोगों की मौतें हुई हैं जबकि कोरोना के 1,38,331 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं. देखिए सभी आंकड़े.

India reported 2,71,202 new Covid-19 cases and 314 deaths in the last 24 hours, according to the data by the Union Health Ministry on Sunday. A total of 7,743 Omicron cases have been detected so far, which is an increase of 28.17 per cent since Saturday. Watch.

Advertisement
Advertisement