भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर राहत की खबर है. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है. हालांकि, कोरोना महामारी की चपेट में आए लोगों के मरने का सिलसिला फिलहाल थमा नहीं है. बीते एक दिन में 4300 से अधिक कोविड मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.63 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि 4.22 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं.
India has been registering a significant decline in the daily Covid-19 cases but has seen a sharp rise in deaths due to the infection. In the past 24 hours, India saw a record 4,329 deaths and 2.63 lakh Covid cases. Watch the video for more information.