भारत को वेंटिलेटर देने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा धन्यवाद डोनाल्ड ट्रंप, इस महामारी से हम सब सामूहिक तौर पर लड़ रहे हैं. ऐसे समय में हमेशा ये जरूरी है कि तमाम देश साथ काम करें और जितना संभव हो दुनिया को सेहतमंद रखने और कोविड-19 से सुरक्षित रखने का काम करें. देखें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान.
Prime Minister Narendra Modi on Saturday thanked Donald Trump after the US president offered to donate hundreds of ventilators to India to help it fight the coronavirus pandemic.