जहां पर सिरफिरों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर पत्थर बरसाए थे वहां पर कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. 1 अप्रैल को मध्य प्रदेश के इंदौर में टाटपट्टी इलाके में स्वास्थ्य कर्मियों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था. इसी टाटपट्टी बाखल इलाके में कोविड-19 के 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. देखें वीडियो.
On Sunday, 10 new coronavirus positive cases were reported from taatpatti area in Indore, Madhya Pradesh. This is the same area where Doctors and medical staff was attacked on 1 April. Watch this video for more details.