scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से हुई डॉक्टर पिता की मौत, ऑस्ट्रेलिया में बेटों ने वीडियो कॉल से किए अंतिम दर्शन

कोरोना से हुई डॉक्टर पिता की मौत, ऑस्ट्रेलिया में बेटों ने वीडियो कॉल से किए अंतिम दर्शन

इंदौर के एमबीबीएस डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की कोरोना से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वो लगातार अपने क्लीनिक पर मरीजों का इलाज करते रहे.उनके क्लीनिक पर मरीज़ों की भारी भीड़ रहती है. वो रोज 200 से 250 पेशेंट देखते थे. उनके क्लीनिक पर सैफी नगर और गुलजार नगर जैसे मुस्लिम बाहुल्य इलाके के मरीज ज्यादा पहुंचते थे.आशंका है कि किसी मरीज से उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ. कोरोना से लड़ाई हारे डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी के तीन बेटे हैं. तीनों ऑस्ट्रेलिया में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. बेटे अपने पिता को मुखाग्नि नहीं दे पाए. उन्होंने मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल के ज़रिए अपने पिता के अंतिम दर्शन किए और वीडियो कॉफ्रेंसिंग के ज़रिए अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

The number of corona casesb in India are increasing day by day. Madhya Pradesh is suffering the worst. A doctor in Indore lost his life due to coronavirus. His three sons, who are living in Australia these days, bid farewell to the father through video call.Watch the video.

Advertisement
Advertisement