केंद्र सरकार ने कल सवा सौ साल पुराने महामारी कानून में संशोधन का अध्यादेश जारी कर दिया. इसके तहत डॉक्टरों समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी. लेकिन सरकार के इस कदम के बाद भी मेडिकल स्टाफ पर हमले रुक नहीं रहे हैं. दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक वीडियो जारी कर बड़ा आरोप लगाया है. इनका आरोप है कि कैट स्टाफ ने एक डॉक्टर से साथ हाथापाई की.साथ ही महिला गार्ड के साथ हाथापाई भी की गई. इस घटना से डॉक्टर नाराज हैं.वीडियो में डॉक्टर ने कहा कि आज हमारे साथ एक घटना हुई है. कैट से दो लोग मरीज लेकर आए. हमने थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा. उनसे सब्र नहीं हुआ, वह डॉक्टर के पास गए. अपना मास्क निकालकर वह डॉक्टर के काफी करीब आ गए. जब डॉक्टर ने सोशल डिस्टेनसिंग की सलाह दी तो वह बहस करने लगे और कहा कि हमें कोरोना होगा तो आपको भी हम देंगे. आखिर क्यों कोरोना से जंग के बीच डॉक्टरों को लोगों के इस बर्ताव का सामना करना पड़ रहा है.
On the day when the union cabinet passed an ordinance to protect doctors against violence, young resident doctors working at COVID-only Lok Nayak Jai Prakash Narayan Hospital (LNJP Hospital) hospital were seen becoming victims of assault, by none other than two CATS employees.Watch this report.