scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन: इरफान की आखिरी विदाई में शामिल हो पाए सिर्फ 20 लोग, देखें VIDEO

लॉकडाउन: इरफान की आखिरी विदाई में शामिल हो पाए सिर्फ 20 लोग, देखें VIDEO

दिग्गज बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने लंबी बीमारी के बाद बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. पूरे बॉलीवुड में इस खबर के बाद शोक की लहर है और ढेरों लोग सोशल मीडिया पर इरफान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इरफान का निधन चूंकि लॉकडाउन में हुआ है इसलिए नियमों का बहुत कड़ाई से पालन किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में होगा.उपलब्ध जानकारी के मुताबिक करोड़ों दिलों पर राज करने वाले इस सितारे की अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोगों को जाने की इजाजत मिली है. अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Critically acclaimed Bollywood and Hollywood actor Irrfan died in Mumbai at the age of 53 on Wednesday. His last rites were performed at the Versova kabristan in Mumbai on Wednesday afternoon. His sons Babil and Ayan performed his last rites, with barely five members from his family in attendance. Watch the video.

Advertisement
Advertisement