scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Cases: कोविड टेस्ट पर ICMR की नई गाइडलाइंस, क्या आंकड़ेबाज़ी का हो रहा खेल

Corona Cases: कोविड टेस्ट पर ICMR की नई गाइडलाइंस, क्या आंकड़ेबाज़ी का हो रहा खेल

जानकार कह रहे हैं कि ICMR की नई गाइडलाइंस के बाद कोविड टेस्ट में कमी आई है. अब टेस्टिंग लक्षण उभरने पर हो रही है. किसी संक्रमित के संपर्क में आने पर नहीं. इस कमी की वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या पर असर पड़ा है. लेकिन देश में ज्यादातर जगहों पर पॉजिविटी रेट बढ़ा है. सवाल ये है कि अगर कोरोना के साथ आंकड़ेबाज़ी का खेल खेला जा रहा है, तो असली हालात क्या हैं? पिछले 4 दिनों से देश पर कोरोना संक्रमण की ढैय्या चल रही है. यानी औसतन ढाई लाख केस आ रहे हैं और इस ढैय्या में हर दिन 200 से 400 लोग मारे जा रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

According to experts, after the new guidelines of ICMR, there has been a dip in the Covid daily cases. Now testing is being done on the emergence of symptoms but not after coming in contact with an infected person. Watch this report.

Advertisement
Advertisement