गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कोरोना संकट में अपने एलएनजेपी अस्पताल के दौरे को लेकर कहा, इससे स्वास्थ्य कर्मचारियों की हौसला अफजाई हुई. जनता का भी विश्वास बढ़ा है. हमने सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया जिससे हम नजर रख पाते हैं. मैं हमारी नर्सिस बहनों से भी मिला. लड़ रही हैं बहादुरी के साथ फिर भी अकेला महसूस कर रही हैं. तो काउंसलिंग की शुरुआत की. इससे स्टाफ का मोराल काफी बढ़ा है. देखें वीडियो.
On his visit to Lok Nayak Hospital in Delhi, Amit Shah said It helped boost the morale of healthcare workers and the confidence of citizens. I met a number of nurses who are working and fighting strong. I came to know about a number of issues. Watch video.