scorecardresearch
 
Advertisement

एलजी के फैसले पर AAP बनाम BJP, दिल्ली में बिगड़ रहे हालात!

एलजी के फैसले पर AAP बनाम BJP, दिल्ली में बिगड़ रहे हालात!

दिल्ली के मुखिया के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों के इलाज वाले आदेश को अभी 24 घंटे ही हुए थे कि राजधानी के सुपर बॉस ने फरमान पलट दिया. LG अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री के आदेश पर रोक लगा दी. उपराज्यपाल ने दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉऱिटी के चेयरमैन की हैसियत से सीएम के फैसले पर वीटो लगाया ह. नए आदेश के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में सभी लोगों का इलाज होगा यानि बाहर से आने वाले भी जगह खाली होने पर दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे. LG के फैसले के बाद डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीधे सियासी गेंद फेंकी और बीजेपी की तरफ तोप का मुंह घुमा दिया. देखें ये रिपोर्ट.

Delhi Lieutenant-Governor Anil Baijal has overruled Arvind Kejriwal decision to restrict people from other states from getting Covid-19 treatment at Delhi government-run hospitals. The overruling by Anil Baijal has sparked politics over the treatment of the patients. Manish Sisodia blames BJP for this decision of Delhi LG. Watch the video.

Advertisement
Advertisement