scorecardresearch
 
Advertisement

देखें कैसे जयपुर का रामगंज बना कोरोना मामलों में देश का नया हॉटस्पॉट

देखें कैसे जयपुर का रामगंज बना कोरोना मामलों में देश का नया हॉटस्पॉट

जयपुर के रामगंज मोहल्ले में पिछले 24 घंटे में 39 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. रामगंज में अब तक 74 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि जयपुर में कुल कोरोना के 92 मामले हैं. कोरोनो संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद, इसी रामगंज इलाके में बीते दिनों जब मेडिकल टीम स्क्रीनिंग के लिए गई थी तो उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी. जयपुर का रामगंज अब राजस्थान का कोरोना एपिसेंटर माना जा रहा है. और जानकारी के लिए देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Thirty-nine fresh coronavirus cases reported from Ramganj area of Jaipur. This takes the total number of coronavirus cases from Ramganj to 74. A small pocket of Jaipur old walled city has most of the capital 41 coronavirus patients, the highest caseload anywhere in Rajasthan. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement