दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके स्थित तबलीगी जमात के मरकज से देश भर में कोरोना संक्रमण फैलने की बात सामने आ चुकी है. यहां एक धार्मिक जलसे में शामिल सैकड़ों लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. कई की मौत भी हो गई है. इस बीच, जमात के मुखिया मौलाना साद अंडरग्राउंड हो गए हैं. उन्होंने एक ऑडियो जारी करके दावा किया कि वह डॉक्टरों की सलाह पर क्वारनटाइन में चले गए हैं. इससे पहले, उनका एक ऑडियो सामने आया था जिसमें वह लोगों को लॉकडाउन का पालन न करने के लिए उकसाते सुनाई पड़े थे. मौलाना की तलाश जारी है. इस बीच, उनके फार्म हाउस की तस्वीरें सामने आई हैं. उनका फार्म हाउस स्वीमिंग पूल समेत सभी तरह की सुख सुविधाओं से लैस है. फार्म हाउस के बाहर कारों का लंबा काफिला भी नजर आ रहा है. वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट.