देशभर में आज जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को रोका जा सके. पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने तालियां, थालियां और घंटी बजाकर उन 'कोरोना कमांडोज' जैसे डॉक्टर्स, सुरक्षाकर्मियों को धन्यवाद दिया जो इस खतरनाक वायरस के बीच अपना काम कर लोगों की सेवा करने में जुटे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी घड़ियाल बजाकर 'कोरोना कमांडोज' को सलाम किया. देखें वीडियो.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath clangs bell in Gorakhpur to express gratitude to those providing essential services amid. Yog Guru Baba Ramdev also, clang bell to express gratitude to those providing essential services. Today India is observing unprecedented shutdown Janta Curfew, called by Prime Minister Narendra Modi, in a bid to slow the spread of novel coronavirus cases. Watch this video.