पूरे देश में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. सरकार उन लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है जो तालाबंदी के मानदंडों को तोड़ रहे हैं. लेकिन झारखंड में एक मंत्री खुद ही लॉकडाउन का पालन नहीं करते दिख रहे हैं. झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता का नियम कानून और सोशल डिस्टेसिंग एडवाइजरी को ताक पर रखकर जन्मदिन मनाने रांची से चतरा 155 किलोमीटर दूर पहुंच गए. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. लॉकडाउन में तमाम बंदिशों के बावजूद मंत्री जी का जन्मदिन मनाना कई सवाल खड़ा कर रहै है. देखिए आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट.