जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की ओर से 'रामायण से नेतृत्व के सबक' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया है. 2-3 मई को शाम 4 बजे से 6 बजे तक होने वाला यह ऑनलाइन सेमिनार होगा. इसका आयोजन प्रोफेसर संतोष कुमार शुक्ला और प्रोफेसर मजहर आसिफ की ओर से किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी की ओर से कई ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले जेएनयू ने कोरोना को लेकर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया था. इस दौरान कोरोना वायरस से चुनौतियों और इसके निवारक उपायों पर चर्चा करने के लिए दुनिया भर से 1000 से अधिक प्रतिभागियों हिस्सा लिया था. देखें ये रिपोर्ट.