देशभर में आज जनता कर्फ्यू का पलान किया गया ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके. इसके साथ ही पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने शाम 5 बजे ताली, थाली और घंटियां बजाकर 'कोरोना कमांडोज' का आभार भी व्यक्त किया. आम जनता के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी तालियां बजाकर कोरोना कमांडोज के लिए आभार प्रकट किया. देखें वीडियो.
As India observes unprecedented shutdown Janta Curfew, called by Prime Minister Narendra Modi, BJP president JP Nadda, Haryana CM Manohar Lal Khattar and Defence Minister Rajnath Singh also participated in the exercise to express gratitude to those providing essential services amid Coronavirus Pandemic. Watch this video.