scorecardresearch
 
Advertisement

शादी में आए मेहमान फंसे, 17 दिन से खाना खिला रहे जावेद की सुनें परेशानी

शादी में आए मेहमान फंसे, 17 दिन से खाना खिला रहे जावेद की सुनें परेशानी

कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से समाज के हर तबके को परेशानी उठानी पड़ी है. सरकारें लगातार यह कोशिश कर रही हैं कि लोगों की दिक्कतों को किस तरह से दूर किया जाए. इस बीच, मध्य प्रदेश के खंडवा से खबर आई कि यहां एक शादी में शामिल होने आए लोग लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गए हैं. मेजबान जावेद बीते 17 दिनों से इन मेहमानों का ख्याल रख रहे हैं. हालांकि, अब उन्हें राशन की किल्लत हो रही है. उन्होंने सरकार से मदद की अपील की है. देखिए पूरा वीडियो.

Due to the lockdown caused by Corona, every section of the society has had to face problems. Meanwhile, news came from Khandwa in Madhya Pradesh that people coming here to attend a wedding got stuck there due to lockdown. Watch this video.

Advertisement
Advertisement