scorecardresearch
 
Advertisement

सुनाई न पड़ना, डायरिया और उल्टी; बदलते कोरोना के साथ सामने आ रहे ये नए लक्षण

सुनाई न पड़ना, डायरिया और उल्टी; बदलते कोरोना के साथ सामने आ रहे ये नए लक्षण

भारत में कोरोना के रोजाना तकरीबन एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. खांसी, बुखार, लॉस ऑफ टेस्ट-स्मैल इस जानलेवा वायरस के कॉमन लक्षण थे. लेकिन नए स्ट्रेन की तबाही के साथ अब नए लक्षण भी देखने को मिले हैं. नए स्ट्रेन में लोगों ने डायरिया, उल्टी, पेट में ऐंठन और डायजेस्टिव डिसकम्फर्ट महसूस किया है. इस वीडियो में देखें कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण पुराने वेरिएंट से कितने अलग हैं और इनकी कैसे पहचान की जा सकती है.

We all know the most common symptoms for COVID are dry cough, fever, loss of taste, and smell there are new symptoms that patients are now witnessing with new variants of the virus coming up. In this video, know about the new symptoms of COVID-19.

Advertisement
Advertisement