देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना के अब तक 9 हजार 152 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें एक्टिव केस की तादाद 7 हजार 987 हो गई है. इसके साथ ही कोरोना से अब तक 308 लोगों की मौत हुई है जबकि 857 इलाज के बाद ठीक हुए हैं. सबसे ज्यादा असर दिल्ली- मुंबई- इंदौर और जयपुर में पड़ा है. इन सबके बीच अब लॉकडाउन 2 की आहट सुनाई देने लगी है. संकेत है कि सरकार की तरफ से आज या कल इस बारे में कोई एलान किया जा सकता है. देखें वीडियो.