scorecardresearch
 
Advertisement

दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज या धीमी? जानिए

दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज या धीमी? जानिए

भारत में कोरोना संक्रमण के हालात तेज़ी से बदल रहे हैं. नए मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन अभी ये पूरी तरह नहीं कहा जा सकता कि आगे क्या होगा? डेटा के विश्लेषण से पता चलता है कि भारत में कोरोना के मामले उतनी तेजी से सामने नहीं आए. जितनी तेजी से दूसरे देशों में आए. रविवार को भारत में कोरोना वायरस के मामले 1000 से ज़्यादा हो गये थे, भारत अब उन 44 देशों में है जहां 1000 से ज्यादा केस सामने आए हैं. यहां ये बात भी जोड़नी होगी कि भारत में होने वाले टेस्ट की संख्या कम है. लेकिन भारत में हर 100 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव निकलने वाले लोगों की संख्या भी कम है. आने वाले समय में देखना होगा कि ये रफ्तार कैसी रहती है और भारत तेजी से उठते कोरोना संक्रमण के कर्व को फ्लैट कर पाता है या नहीं. देखें वीडियो.

Amid the Nationwide lockdown, the coronavirus cases crossed the 1000 mark and till now more than 30 are deaths. India is now in one of those 44 countries where the covid-19 cases are more than 1000. But, what statistics have to say on the spread of this deadly virus in India when compared to other countries? To know more watch this video.

Advertisement
Advertisement