दुनिया ने ये दौर कभी नहीं देखा था जब ये हिदायत दी जाने लगी कि मिलो-जुलो मत, दूर से नमस्कार करो. सरहदों को सील कर दो. बंद कर लो कपाट, बंद कर दो मंदिर, ताकि स्वस्थ रहें सब. एक वायरस ने जिंदगी बदल दी. जीने का तरीका बदल दिया और दुनियाभर को अपनी चपेट में ले लिया. एक वायरस ने सारी दुनिया में कर्फ्यू लगवा दिया. क्या है इस कोरोना वायरस की कहानी जानने के लिए देखें ये खास रिपोर्ट.