कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. इस खतरनाक महामारी के चलते भारत में 15 हजार से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 3651 मामले सामने आए हैं. दूसरे नंबर पर 1893 मामलों के साथ दिल्ली है. इसके बाद तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है जहां कोरोना संक्रमण के 1407 मामले हैं. सभी राज्यों का हाल जानने के लिए देखें ये वीडियो.