कोरोना को देश में डेरा जमाए अब 1 साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन अबतक मास्क वाला सही आचरण लोग सीख नहीं पाए हैं. कई लोग तो मास्क लगाते ही नहीं हैं. कोई टोंक दे तो मुंह फुला लेते हैं. कोरोना की दूसरी लहर में मास्क पहनकर और दूरी बनाकर रखने से ही खतरे को टाला जा सकता है. डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट लगातार मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन मास्क पहनने को लेकर लोग लापरवाह है. सब चलता है वाली सोच है. ऐसे में 2 मिनट की इस रिपोर्ट से ये समझ लीजिए की कौन सा मास्क पहनना है और कैसे पहनना है.
For more than a year, the COVID-19 crisis deepens around the globe. The second wave of Coronavirus grips India. People are being suggested to follow Physical distancing, masks, and other preventive measures to avoid the transmission of the virus. In this video watch the right and wrong way to wear a mask.