पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को रोकने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत जिन अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड है, वहां छह सदस्यीय डॉक्टरों की टीम गठित करने का फैसला किया गया है. इस बीच, विक्टोरिया मेमोरियल को बंद कर दिया गया है. बता दें कि विक्टोरिया मेमोरियल देखने के लिए सोमवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक देश-विदेश के लाखों लोग इस ऐतिहासिक स्मारक को देखने के लिए आते हैं. कोरोना वायरस के चलते वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के आदेश के बाद प्रशासन ने इसे 15 दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया है. देखिए पूरी रिपोर्ट.
Kolkata authorities have decided to shut Victoria Memorial for a period of two weeks in the wake of the novel coronavirus, outbreak. Victoria Memorial facilitates livelihood of many, selling different things at the tourist destination, but the virus outbreak is all set to hit the subsistence of the sellers there.