scorecardresearch
 
Advertisement

सामने आया Delta से भी ज्यादा जानलेवा Lambda variant, Vaccine भी बेअसर!

सामने आया Delta से भी ज्यादा जानलेवा Lambda variant, Vaccine भी बेअसर!

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दुनिया में अभी भी जारी है. कई देशों में कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट अपना असर दिखा रहे हैं. इस बीच एक ऐसी स्टडी सामने सामने आई है, जो चिंता बढ़ाती है. कोरोना का लैम्बडा वैरिएंट (Lambda variant) जो कई देशों में तेज़ी से फैल रहा है, उसपर वैक्सीन का असर भी नहीं हो रहा है. ऐसा दावा अमेरिका में की गई एक स्टडी में किया गया है. अमेरिका में इस वक्त डेल्टा वैरिएंट के कारण हाहाकार मचा है, लेकिन लैम्बडा वैरिएंट जो तेज़ी से बढ़ रहा है, वो और भी खतरनाक है, क्योंकि ये वैक्सीन से भी धीमा नहीं होगा. बता दें कि लैम्बडा वैरिएंट दिसंबर 2020 में साउथ अमेरिकी देशों में मिला था. जो धीरे-धीरे कई हिस्सों में अपने पैर पसारता चला गया. लैटिन अमेरिका के करीब 26 देशों में इस वक्त इस वायरस का असर है. कहां-कहां दिखा रहा है लैम्बडा वैरिएंट असर. इसपर सारी जानकारी दे रही हैं म‍िलन शर्मा.

Advertisement
Advertisement