दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना से बड़ी जंग लड़ी जा रही है. वहीं के डॉक्टरों ने एक वीडियो जारी कर बड़ा आरोप लगाया है. इनका आरोप है कि कैट स्टाफ ने एक डॉक्टर से साथ हाथापाई की.साथ ही महिला गार्ड के साथ हाथापाई भी की गई. इस घटना से डॉक्टर नाराज हैं.वीडियो में डॉक्टर ने कहा कि आज हमारे साथ एक घटना हुई है. कैट से दो लोग मरीज लेकर आए. हमने थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा. उनसे सब्र नहीं हुआ, वह डॉक्टर के पास गए. अपना मास्क निकालकर वह डॉक्टर के काफी करीब आ गए. जब डॉक्टर ने सोशल डिस्टेनसिंग की सलाह दी तो वह बहस करने लगे और कहा कि हमें कोरोना होगा तो आपको भी हम देंगे.इस वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला.