scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पैदल ही जोधपुर से कानपुर! पूछने पर बोले मजदूर- भूखे मरें क्या

VIDEO: पैदल ही जोधपुर से कानपुर! पूछने पर बोले मजदूर- भूखे मरें क्या

लॉकडाउन के चलते इस समय देश के मजदूर काफी परेशान हैं. हर शहर से मजदूर अपने गृह राज्य वापस जाने की जुगत में लगे हैं. सरकार ने भी इन मजदूरों को इनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए 6 श्रमिक ट्रेने चलाई हैं. लेकिन फिर भी कुछ मजदूर हैं जो पैदल ही अपने गृह राज्य पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. आज देशभर से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जो दिखाती हैं कि अपने गृह राज्य जाने के कलिए मजदूर कुछ भी कर रहे हैं. कोई साइकल से अपने घर जाने के लिए निकल पड़ा है तो कोई पैदल ही. आजतक संवददाता ने राजस्थान-यूपी बार्डर से हमें मजदूरों के पलायन की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई. इस दौरान आजतक संवाददाता ने पैदल मार्च कर रहे कुछ मजदूरों से बात भी की. देखें पलायन के बारे में क्या बोले मजदूर.

Advertisement
Advertisement