दिल्ली में आज तीसरे दिन भी शराब की दुकानों पर खरीदारों का तांता लगा रहा, सुबह होते ही लंबी कतारें फिर खड़ी हो गईं. भीड़ का ये आलम था कि दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में आईटीबीपी के जवानों को नियंत्रण के लिए उतारना पड़ गया.जाम में जान बसाने वालों की ये जमात सुबह-सुबह दुकान के बाहर डट गई है, कई किलोमीटर लंबी कतार खडी हो चुकी है. ऐसी प्यास, ऐसी तड़प, ऐसी बेचैनी कि वक्त की फिक्र ही नहीं. आज हम आपको इस वीडियो में कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाएंगे जो ये साफ कर देंगी कि कैसे लोग कोरोना की फिक्र को नशे में उड़ा रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Even on the third day of Lockdown 3.0, long queues of alcohol buyers were seen outside the liquor shops. The pictures of violation of social distancing norms were reported from across the country. In this video, we will show you some of the glimpses of the crowd outside the liquor shops.