लॉकडाउन में जहां लोग चार लोगों की भी भीड़ लगाने से बच रहे हैं, वहीं मुंबई में हजारों लोग एक साथ जुट गए. ये सारे लोग घर वापसी की आस लिए यहां पहुंचे थे. मुंबई के बांद्रा स्टेशन की तरफ आज सुबह हजारों मजूदर जुट गए. सड़कों पर इतनी भीड़ आ गई कि उन्हें संभालना मुश्किल हो गया. बांद्रा स्टेशन से श्रमिक ट्रेन बिहार के लिए जानी थी. जिनका रजिस्ट्रेशन था उनके साथ बाकी मजदूर भी आ गए और देखते ही देखते भीड़ बढ़ गई. देखें वीडियो.