55 दिनों से बंद दिल्ली अब आर्थिक संकट के लड़ने के लिए दौड़ने को तैयार है. आज से दिल्ली में लॉकडाउन-4 के नए नियम लागू हो चुके हैं. मेट्रो स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम और असेम्बली हाल सब बंद हैं. यहां तक सैलून और स्पा को भी खुलने की इजाजत नहीं है. इसके अलावा धार्मिक स्थल भी बंद रखने का फैसला किया गया है. वहीं शर्तों के साथ कई चीजे खोलने का भी एलान किया है, जिसमें स्टेडियम, ई रिक्शा, टैक्सी, कैब, बस, दुपहिया वाहन शामिल है,जबकि सरकारी और प्राइवेट दफ्तर अब पूरी तरह से खुलेंगे.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Monday said the Delhi government has to slowly move towards opening of economy amid the pandemic.As part of Delhi-specific guidelines for lockdown 4.0 until 31 May, Barber shops, spas and saloons will remain closed for now. Stepping out of homes between 7 pm to 7 am, except for essential services will be prohibited. Taxis and cabs will be allowed but only two passengers at a time in a car. Watch the video.