scorecardresearch
 
Advertisement

Video: घर लौटने की होड़ में दो गज छोड़िए, दो इंच की भी नहीं रही दूरी!

Video: घर लौटने की होड़ में दो गज छोड़िए, दो इंच की भी नहीं रही दूरी!

लॉकडाउन में पहली बार आपने शायद इतनी भीड़ देखी होगी. शायद पहली बार लोगों का इतना हुजुम एक साथ देखा होगा. ये भीड़ सैकड़ों नहीं, हजारों में हैं. दो गज की दूरी तो भूल ही जाइये, इस भीड़ में एक उंगली का फासला भी नहीं है. इन तस्वीरों में तो लोग एक दूसरे के ऊपर ही चढ़ते नजर आ रहे हैं. पूरी व्यवस्था बेकाबू है. जिन आंखों को अब कम भीड़ देखने की आदत हो गई है. वो इस हुजुम को देखकर फटी जा रही हैं. तस्वीरें गाजियाबाद के रामलीला मैदान की हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement