scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में डरा रही कोरोना की तेज रफ्तार, जानें सभी राज्यों का हाल

दिल्ली में डरा रही कोरोना की तेज रफ्तार, जानें सभी राज्यों का हाल

देश में कोरोना के केस 2 लाख 66 हजार के पार पहुंच गए हैं. अब तक 7466 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. देश में 1 लाख 29 हजार एक्टिव से ज्यादा एक्टिव केस हैं. तो करीब इतने ही रिकवर भी हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना की रफ्तार डरा रही है तो सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है. दिल्ली किसकी है? दिल्ली के अस्पताल में किसका इलाज हो. ये मामला इतना तूल पकड़ा कि दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गए. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लों वालों के इलाज का फरमान जारी किया तो 24 घंटे में ही उपराज्यपाल ने इस आदेश को पलट दिया. उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री बीमार चल रहे हैं. आज उनका करोना टेस्ट है. इसकी वजह से वो उस अहम बैठक में भी शामिल नहीं होंगे. जिसमें कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड की चर्चा है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement