scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: मंदिर बंद, भूख से परेशान बंदरों के लिए देवदूत बने ये लोग

VIDEO: मंदिर बंद, भूख से परेशान बंदरों के लिए देवदूत बने ये लोग

कोरोना के खिलाफ मुहिम में देश में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन में हम और आप तो किसी तरह अपने खाने का बंदोबस्त कर ले रहे हैं लेकिन कभी आपने उन बेजुबानों के बारे में सोचा है जिनका पेट इंसानों के भरोसे ही भरता है. बिहार में ऐसे ही बेजुबान बंदरों के लिए कुछ लोग मसीहा बनकर आए. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा बुरा हाल इन्हीं बेजुबानों हो रहा है. पेट में अन्न का दाना नहीं होने के बाद बंदरों की जान पर आ पड़ी. ऐसे ही भूखे-प्यासे बंदरों के लिए मसीहा बनकर आए कुछ समाजसेवी. वाकया रोहतास के बनीधाम का है, जहां उदास बंदरों के चेहरे पर अब मुस्कुराहट है. अब उनके खाने का बंदोबस्त हो चुका है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement