भोपाल के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट जहांगिराबाद से सटे कब्रिस्तान में इन दिनों एडवांस में ही कब्रों को खोदकर रखा जा रहा है. कब्रिस्तान में 10-15 ऐसी कब्र हैं जिन्हें एडवांस में खोदकर रखा गया है. एडवांस कब्रों की खुदाई को लेकर कब्रिस्तान कमिटी के अध्यक्ष रेहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से हो रहीं मौतों के कारण कब्रों की एडवांस में खुदाई कराई जा रही है. देखें आजतक संवाददाता रवीश पास सिंह की यह रिपोर्ट.