scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Metro Stations के बाहर किमी लंबी कतार, अंदर खचाखच भरी ट्रेनें! देखें हालात

Delhi Metro Stations के बाहर किमी लंबी कतार, अंदर खचाखच भरी ट्रेनें! देखें हालात

दिल्ली में कोरोना के येलो अलर्ट का अलार्म भले ही बज चुका हो लेकिन हर तरफ अंधेरगर्दी का आलम है. ओमिक्रॉन के बीच खचाखच भरकर चलती मेट्रो ट्रेन के अंदर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसकी पोल खुद यात्री खोल रहे हैं, लेकिन मेट्रो स्टेशनों के बाहर पाबंदियों का पूरा दिखावा चल रहा है. बीते दिन लक्ष्मीनगर स्टेशन के बाहर डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइन नजर आई. दिल्ली मेट्रो ने कल ही साफ कर दिया था कि मेट्रो 50 प्रसेंट कैपेसिटी से चलेगी जिसके बाद ये आलम देखने को मिला. बता दें कि सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले दिल्ली में दर्ज हुए हैं. देखें वीडियो

Metro commuters in Delhi on Wednesday morning were in for a harrowing time with the queues outside stretching nearly 2 kilometres. The queues increased as the Metro is operating with 50 percent capacity amid rising cases of Omicron. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement