रियायतों के दौर में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार डराने वाली है. एक तरफ ज्यादातर निजी दफ्तर, बाजार और सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट फिर से शुरू कर दिए गए हैं, दूसरी तरफ वायरस की छलांग दिनोंदिन नए रिकॉर्ड बना रही है. मंगलवार रात तक महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या 90 हजार से पार हो गई. 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2259 नए मरीज सामने आए, जबकि 120 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. कोरोना से मरने वालों में मंगलवार को बीएमसी के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर शिरीष दीक्षित का नाम भी शामिल हो गया. हालात ये हैं कि सिर्फ महाराष्ट्र में ही कोरोना मामले पूरे चीन के आंकड़ों को पीछे छोड़ चुके हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि मुंबई के सबसे बड़े हॉटस्पॉट धारावी में हालात संभलते दिख रहे हैं. बीते करीब एक हफ्ते में धारावी की झुग्गी बस्तियों में नए मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. देखें ये रिपोर्ट.