कोरोना के खिलाफ जब वैक्सीनेशन शुरु हुआ तो माना गया कि अब ये लड़ाई अपने अंजाम तक पहुंच जाएगी. लेकिन कुछ देशों को छोड़ दिया जाए तो वायरस की रफ्तार अभी तक काबू में नहीं आई है. कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए आज दुनिया में कई वैक्सीन के जरिए वैक्सीनेशन हो रहा है लेकिन रोज लाखों लोग इस वायरस की चपेट में अब भी आ रहे हैं. कोरोना फिर से पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है.
To break the corona chain, vaccination is being done through many vaccines in the world, but millions of people are still getting infected with this virus every day. Corona is again causing havoc all over the world. If some countries are left, the speed of the virus has not yet come under control.