scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई: कोरोना की सबसे ज्यादा मार लेकिन शहर फिर गुलजार! देखें रिपोर्ट

मुंबई: कोरोना की सबसे ज्यादा मार लेकिन शहर फिर गुलजार! देखें रिपोर्ट

महाराष्ट्र में कोरोना ग्राफ में पहले नंबर पर बना हुआ है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के 80 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. सिर्फ मुंबई में ही ये आंकड़ा 46 हजार से ज्यादा है. कोरोना का खतरा कम तो नहीं हुआ. फिर भी मुंबई गुलजार होने लगी है. धीरे-धीरे ही सही, मार्केट में दुकानों का शटर उठने लगा है. समंदर का किनारा गुलजार हो चला है. करीब ढाई महीने से ज्यादा वक्त हो चुका था. सबकुछ वीरान था. अब चहल पहल बढ़ी है. लोग बाहर निकले हैं. खुली हवा में आजादी महसूस कर रहे हैं. देखें वीडियो.

Maharashtra registered its highest single-day spike of 2,933 novel coronavirus cases on Friday. The tally of confirmed cases is now over 80,000. There are over 46,000 cases in Mumbai alone. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement