scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कोरोना संकट के बीच खुद कार चलाते दिखे सीएम उद्धव ठाकरे

VIDEO: कोरोना संकट के बीच खुद कार चलाते दिखे सीएम उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में कोरोना के बीमारों का आंकड़ा 6 हजार पार है. तो मुंबई में अकेले कोरोना के मरीजों की संख्या 4 हजार पार है. कोरोना की मार मुंबई सबसे ज्यादा झेल रहा है. लॉकडाउन के पहले दिन जिस मुंबई में महज़ 46 मरीज थे. वहां आज संक्रमितों का आंकड़ा 4,205 है. महाराष्ट्र के 65 फीसदी मामले अकेले मुंबई से ही हैं. महाराष्ट्र सरकार में आवास मंत्री जिंतेंद्र अव्हाड, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के घर में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए है. गरीब, डॉक्टर, पुलिस से लेकर नेता तक कोरोना की चपेट में हैं. महाराष्ट्र के सीएम आवास में तैनात दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जिसके बाद एतिहात के तौर पर सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने ड्राइवर को छुट्टी दे दी और खुद मीटिंग के लिए गाड़ी चलाकर जाने लगे.

Maharashtra yesterday reported 778 new COVID-19 cases, the highest in a day, taking the state tally of coronavirus positive cases to over 6,400. The increase was the single-biggest jump for the state since the beginning of the pandemic. The death toll due to COVID-19 has now gone up to 283 in the state with 14 new deaths reported in the last 24 hours. Maharashtra CM Uddhav Thackeray set an example, drives the car to attend the meeting. The lifestyle of poor to rich has been changed due to the novel coronavirus.

Advertisement
Advertisement