देशभर में सबसे अधिक मार कोरोना वायरस की महाराष्ट्र को झेलनी पड़ रही है. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 27 हजार के उपर चले गए हैं और 1 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. एशिया का सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती, मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस ने प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. 45 दिनों से भी कम वक्त में यहां कोरोना के 1000 से ज़्यादा मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 26 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई है. धारावी में तंग गलिया हैं, और बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर भी खराब है, इसलिए इन लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बहुत कठिन है.
In Maharashtra total cases in the state have crossed the 27,000 marks. Dharavi, Asia largest slum that houses over 8 lakh people, recorded 26 fresh cases and two died in the last 24 hours. Dharavi slum alone has breached the 1,000 marks.